Wednesday, July 28, 2010

कॉंग्रेस बौखला रही है- रमन

रायपुर।

विधान सभा सत्र के स्थगित होने से नाराज़ मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने सदन से बाहर आने के बाद कॉंग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कॉंग्रेसजनों को दोबारा विपक्ष मे बैठना रास नही आ रहा है जिसकी वजह से उनकी बौखलाहट साफ झलक रही है। रमन कहते हैं कि नक्सल वारदात की वजह से विपक्ष की उनसे इस्तीफ़े की मांग समझ से परे है। उड़ीसा, झारखंड व महाराष्ट्र मे हुए नक्सल वारदातों का उल्लेख करते हुए वे कहते हैं कि वहां के मुख्यमंत्रियों से ऐसी घटनाओं के कारण कभी इस्तीफ़ा नही मांगा गया। रमन लोक सभा मे हुए आतंकवादी हमले का भी उदाहरण देते हुए कहते हैं कि उस समय भी किसी पार्टी ने इस्तीफ़े की बात नही की थी।
मुख्यमंत्री ने कहा नक्सल समस्या केवल एक प्रांत की नही अपितु संपूर्ण राष्ट्र की समस्या है और केंद्रीय गृह मंत्रालय भी इसके निराकरण के लिए ज़ोर दे रहा है अत: ऐसी परिस्थिति मे विपक्ष को व्यर्थ की राजनीति छोड़कर सत्ता पक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पुलिस का मनोबल बढ़ाने मे सहयोग करना चाहिए। उधर कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का कहना है कि सरकार नक्सल मुद्दे पर कोई ठोस योजना बनाने मे नाकामयाब रही है जिसकी वजह से प्रदेश के आदिवासी क्षेत्रों मे हज़ारों लोग नक्सल हिंसा के शिकार होते हैं। रमन सिंह पर सीधा निशाना साधते हुए जोगी कहते है कि मुख्यमंत्री अपनी ज़िम्मेदारी निभाने मे विफल रहे हैं इसीलिए उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Followers