Thursday, May 2, 2013

पाकिस्तान को धोने का समय आ गया है

May 2, 2013


अब समय आ गया है पाकिस्तान पर हमला करने का। सरबजीत सिंह की हत्या का ज़िम्मेदार भारत सरकार भी है जिसने 22 सालों तक पाकिस्तान से कुछ भी नही कहा। अफ़सोस, मनमोहन और सोनिया यह तमाशा चुपचाप देखते रहे। अब जब सरबजीत नही रहा तो भारत सरकार कांव-कांव कर रही है।


अरे पाकिस्तानियों, एक आम भारतीय को मरने से तुम्हें क्या मिला? मारना ही था तो भारत के किसी भ्रष्ट नेता को मार देते। मनमोहन और सोनिया तो इतने देशभक्त हैं कि सरबजीत को रिहा करने के एवज मे तुम्हें अपने परिवार के लोगों को तक सौंप देते। लेकिन नीच देश के नीच सियासतदारों, तुम सब हैवान हो। अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाओ।

आज नही तो कल, कोई-ना-कोई मर्द भारत का प्रधानमंत्री बनेगा, तब तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारे पाकिस्तान की धज्जियाँ उड़ जाएँगी। लाहौर, कराची, इस्लामाबाद.. सब हमारा होगा। पूरे पाकिस्तान का सूपड़ा साफ हो जाएगा। क्या मुशर्रफ, क्या जरदारी - एक-एक नछुत्तर को चुन-चुन कर मारेंगे।

यार मनमोहन! तुम्हारे पास भी वक्त कम है - उम्र अस्सी की, पद चार दिनों का, पैर कब्र मे, इसलिए उठो और ठोक दो पाकिस्तान को। समतल कर दो वहाँ की नापाक ज़मीन को और बढ़ा दो भारत का नक्शा। फिर तो चेपटे नाक वाले चीनी भी घबराएँगे।

तेवर तीखे रखोगे तो पड़ोसी तमीज़ से पेश आएँगे। चीर दो पाकिस्तान को, पूरा भारत तुम्हारा साथ देगा। ऐसा करने से तुम्हारी कायर पार्टी तिबारा सत्ता मे आ सकती है। जब पाकिस्तानी ज़मीन अपनी होगी, तब वहाँ नए शहर नए लोग बसाने के बहाने फिर करना लूट-खसोट!! कौन रोकेगा तुम्हें??

No comments:

Post a Comment

Followers