Sunday, July 7, 2013

सीडी का डर

July 07, 2013


मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री राघव की अश्लील सीडी के खुलासे से छत्तीसगढ़ के एक बदतमीज़ मंत्री के होश फाख्ता हो गए हैं। इस मंत्री को डर है कि कहीं उसके दुर्व्यवहार से पीड़ित उसका कोई नौकर, समर्थक अथवा दल का कार्यकर्ता उसके भ्रष्टाचार, व्यभिचार और अनाचार की सिलसिलेवार कहानी सीडी मे जारी ना कर दे। 


इस सिरफिरे मंत्री का भय जायज़ है क्योंकि इसने प्रदेश मे ऐसी गंदगी मचा रखी है कि इसके सहयोगी मंत्री एवम् दल के कार्यकर्ता भी तंग आ गए हैं। इस असभ्य भाषी मंत्री के तू-तड़ाक वाले रवैये से अनेक समर्पित कार्यकर्ता आहत हैं। अधिकांश कार्यकर्ता कामना कर रहे हैं कि आने वाले विधान सभा चुनावों मे इसकी जमानत जब्त हो जाए - जो कि संभव है।

कहते हैं पिछले दस सालों मे इस मंत्री ने जितना कमाया है उतना किसी कांग्रेसी मंत्री ने साठ सालों मे नही कमाया होगा। बहुतों को उसकी हार का इंतज़ार है - वह हारा और वे उसपर टूट पड़ेंगे। बहरहाल इस मंत्री से पीड़ित लोग इसका हश्र राघव की भाँति होता देखना चाहते हैं - केवल इंतज़ार है तो एक गंदगी सॉफ करने वाले पटेरिया का !!!

No comments:

Post a Comment

Followers