July 9, 2013
दिग्विजय सिंह जी, पिछले कुछ वर्षों से आप भाजपा नेताओं पर लगातार हमला बोल रहे हैं। आश्चर्य है, आपके इतना चीखने-चिल्लाने के बावजूद वरिष्ठ भाजपा नेता आपके खिलाफ एक शब्द नही बोलते। इसका अर्थ तो यही है कि भाजपा की नज़रों मे आपका अस्तित्व शून्य है।
यही हाल आपका अपने दल मे भी है, आप जब-जब भाजपा के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करते हैं, आपका दल आपसे किनारा कर लेता है।
दिग्विजय सिंह जी, इस तरह की हल्की व फालतू बातें कर अपनी उर्जा का ह्रास ना करें, बल्कि ऐसा सकारात्मक कार्य करें जिससे आपका दल 2019 के आम चुनाव मे अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर सके।
रही बात 2014 के आम चुनाव की - तो उसमे कांग्रेस का क्या हाल होगा आप भी जानते हैं क्योंकि आपके दल की गिरती साख की एक वजह आप और बेनी जैसे व्यक्ति हैं। हाँ, 2014 के चुनाव परिणाम के बाद आपका दल आपकी क्या दुर्दशा करेगा शायद आप नही जानते, लेकिन जनता जानती है, इसलिए बड़बोलापन ठीक नही, यदि जनता ने बोलना आरंभ कर दिया तो आप खामोश हो जाएँगे..
दिग्विजय सिंह जी, पिछले कुछ वर्षों से आप भाजपा नेताओं पर लगातार हमला बोल रहे हैं। आश्चर्य है, आपके इतना चीखने-चिल्लाने के बावजूद वरिष्ठ भाजपा नेता आपके खिलाफ एक शब्द नही बोलते। इसका अर्थ तो यही है कि भाजपा की नज़रों मे आपका अस्तित्व शून्य है।
यही हाल आपका अपने दल मे भी है, आप जब-जब भाजपा के विरुद्ध अनर्गल प्रलाप करते हैं, आपका दल आपसे किनारा कर लेता है।
दिग्विजय सिंह जी, इस तरह की हल्की व फालतू बातें कर अपनी उर्जा का ह्रास ना करें, बल्कि ऐसा सकारात्मक कार्य करें जिससे आपका दल 2019 के आम चुनाव मे अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर सके।
रही बात 2014 के आम चुनाव की - तो उसमे कांग्रेस का क्या हाल होगा आप भी जानते हैं क्योंकि आपके दल की गिरती साख की एक वजह आप और बेनी जैसे व्यक्ति हैं। हाँ, 2014 के चुनाव परिणाम के बाद आपका दल आपकी क्या दुर्दशा करेगा शायद आप नही जानते, लेकिन जनता जानती है, इसलिए बड़बोलापन ठीक नही, यदि जनता ने बोलना आरंभ कर दिया तो आप खामोश हो जाएँगे..
No comments:
Post a Comment