September 18, 2013
अपराधियों के तारणहार राम जेठमलानी अब आसाराम को इस युग का सबसे चरित्रवान व्यक्ति साबित करने पर तुले हुए हैं। पीड़ित लड़की को मानसिक रोगी कहते हैं, पत्रकारों को पूर्वाग्रह से ग्रस्त और आसाराम को साधु। जेठमलानी जी, लोग आपको बड़ा वकील कहते हैं।
यदि यह सत्य है तो अपना बड़प्पन दिखाएँ और पीड़ित लड़की के पक्ष मे लड़ें और उसे न्याय दिलाएँ। ऐलान कर दें कि हर बलात्कारी के खिलाफ आप केस लड़ेंगे। पैसों की चिंता ना करें - जितना चाहेंगे, जनता देगी।
आप बस यह ठान लें कि इस देश मे हर बलात्कारी को आप सूली पर चढ़वाकर ही दम लेंगे। धन तो बहुत कमा चुके आप, अब थोड़ा पुण्य भी कमा लें। फिर आप महसूस करेंगे कि अब तक आप ही मानसिक रूप से विक्षित थे ना कि वे जिन्हें आप समझते हैं।
No comments:
Post a Comment