Monday, September 30, 2013

लालू की खुराक

September 30, 2013


200 करोड़ का चारा डकारने वाले लालू यादव इस बात से चिंतित हैं कि जेल मे वे खाएँगे क्या। सुनने मे आया है कि राँची के बिरसा मुंडा जेल के कैदी घबराए हुए हैं कि कहीं लालू उनका चारा ना खा जाएँ। लालू की खुराक के बारे मे सुनकर जेलर साहब भी कांप रहे हैं कि कहीं लालू कैदियों को ही ना खा जाएँ। उन्होने सिपाहियों को भी ताकीद कर दी है कि लालू के आस-पास ना दिखें वरना उनका ग्रस बनने का डर है। जेलर साहब स्वयं लालू से मिलने से कतरा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Followers